ताइवान। भूकंप से गिरी इमारत का निर्माण करने वाली कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों को पेशेवर लापरवाही के आरोप में हिरासत में लिया गया है। यह इमारत दक्षिण ताइवान में भूकंप के चलते गिर गई थी जिसमें 38 लोग मारे गये थे।
जिला अॉफिस के अधिकारियों का मानना है कि लिन मिन हुई और आर्किटेकट चांग कुई अन और चेंग चिन कोई ने 17 मंजिला विगुआन गोल्डन ड्रेगन इमारत बनाते समय सहारा देने वाली संरचना को मजबूत नहीं बनाया।
दक्षिणी ताइवान में शनिवार तड़के आए भूकंप में मरने की संख्या बुधवार को बढ़कर 44 हो गई है। 100 लोग अभी भी लापता हैं। ताइवान में शनिवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
बचावकर्मियों ने मंगलवार को बताया कि ताइवान के ताईनान शहर के वे गुआन कॉम्प्लेक्स के मलबे से 213 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिसमें से 38 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।