Breaking News
Home / breaking / तांबे की खदान में आग लगने से पांच मजदूरों की जलकर मौत

तांबे की खदान में आग लगने से पांच मजदूरों की जलकर मौत

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में तांबे की खदान में आग लगने से पांच खनिक मजदूरों की जलकर मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार असूचीबद्ध पालाबोरा खनन कंपनी की तांबे की खदान में आग लगने से कम से कम पांच खनिक मजदूरों की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका की गहरी और खतरनाक खदानों में सुरक्षा मानकों के पालन की कमी एक बड़ी समस्या है और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निवेशकों को ध्यान देना चाहिए।

 

गौरतलब है कि मई के शुरू में एक भूकंप की घटना मे सिबानी-स्टिलवॉटर में सोने की खदान में सात लोगाें की मौत हो गई थी। सोने और प्लैटिनम खदानों में इस तरह की घटनाएं अधिक होती हैं। पालाबोरा कंपनी के अनुसार यह घटना रविवार तड़के हुई। खनन कंपनी का प्रबंधन, सरकारी अधिकारी और संगठित श्रमिक घटना की जांच कर रहे है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …