Breaking News
Home / breaking / तवांग पर तेवर : चालबाज चीनी सेना का आया पहला बयान, भारतीय सेना को ही बता दिया जिम्मेदार

तवांग पर तेवर : चालबाज चीनी सेना का आया पहला बयान, भारतीय सेना को ही बता दिया जिम्मेदार

चीनी सैनिकों का डेमो पिक

नई दिल्ली। तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प को लेकर चीन की सेना की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है। यह प्रतिक्रिया भी चीन की चालबाजी का ही हिस्सा है। चीन की सेना ने तवांग में हुए संघर्ष के लिए भारतीय सेना को ही जिम्मेदार बता दिया है।

चीनी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना के जवानों ने अवैध तरीके से विवादित सीमा को पार किया था जिसकी वजह से झड़प शुरू हुई।

चीनी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने कहा कि भारत सीमा पर तैनात अपने सैनिकों को सख्ती के साथ नियंत्रित करे और चीन के साथ मिलकर बॉर्डर इलाकों में शांति बहाल करे. उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने सीमा को अवैध तरीके से पार करने के बाद रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे चीनी सैनिकों के काम में बाधा डाली, जिसके बाद यह झड़प शुरू हो गई।

चीनी सेना के प्रवक्ता ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ गया। चीनी सेना ने कहा कि हमने पेशेवर तरीके से मानकों के तहत मजबूत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद सीमा पर हालात स्थिर हुए।

हमने पीटकर खदेड़ा

दूसरी ओर भारत में इस कथित झड़प के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें चीनी सैनिकों को हमारे जवान पीटकर खदेड़ते नजर आ रहे हैं। चीनी गुटके मार खाकर पीछे हट रहे हैं, मतलब वे हमारी सीमा में आ गए थे और फिर उन्हें पीछे हटना पड़ा। इन वीडियो से ही चीन के आरोप की पोल खुल रही है।

उधर, मोदी सरकार ने बयान में कहा कि भारतीय सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर उन्हें बाहर खदेड़ दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस झड़प में किसी भी भारतीय सैनिक का निधन नहीं हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

इस झड़प को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन की सोची समझी साजिश थी, जिसके तहत ही चीन के 300 सैनिक यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान चीनी सैनिकों के पास कटीली लाठी और डंडे थे। हालांकि चीनी सैनिकों के हमले से ठीक पहले ही भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। चीनी गुटकों को मार खाकर हटना पड़ा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …