नोएडा। आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपत्ति की सोमवार को डासना जेल से रिहाई हो गई है। जेल में दोनों नवंबर 2013 से बंद थे। रिहाई के बाद दोनों पति-पत्नी नोएडा के जलवायु विहार स्थित नुपूर के पिता के घर में रहेंगे। पहले यह दंपत्ति भी वहीं रहता था और उनकी बेटी आरुषि की हत्या भी उसी घर में हुई थी।
गौरतलब है कि आरुषि और तलवार दंपत्ति का घरेलू सहायक हेमराज मई 2008 में एल-32 जलवायु विहार में मृत मिले थे। अब उस घर में किराएदार रहते हैं। नुपूर के पिता भारतीय वायुसेना में पूर्व ग्रुप कैप्टन बीजी चिटनिस का इसी सोसाइटी में फ्लैट है।
अदालत ने उन्हें दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पिछले हफ्ते इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मामले से राजेश और नुपूर तलवार को बरी कर दिया था और अपने फैसले में कहा था कि उन्हें दोषी ठहराने के लिए हालात और सबूत पर्याप्त नहीं हैं। चिटनिस ने बताया कि जेल से रिहाई के बाद राजेश और नुपूर तलवार नोएडा के सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार स्थित उनके घर में रहेंगे।
यह भी पढ़ें
http://www.newsnazar.com/breaking/बहुचर्चित-आरुषि-हेमराज-ह