नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को दो नाइजीरियाई नागरिकों को ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने एक गुप्त सूचना मिलने के बाद नाइजीरियाई नागरिकों को अपनी गिरफ्त में लिया।
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि दो नाइजीरियाई नागरिकों को उत्तम नगर के विपिन गार्डन से ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नसीबी अधिकारियों ने इनके पास से ड्रग्स और एक करोड़ रुपए की धनराशि भी बरामद की है। अधिकारियों द्वारा जब्त किए गई ड्रग्स में 255 ग्राम हेरोइन, 166 ग्राम एम्फ़ैटेमिन और 560 ग्राम मेथाकूलोन शामिल हैं। एनसीबी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।