News NAZAR Hindi News

डॉक्टरों का कमाल : हादसे में दोनों हाथ गंवाने वाली युवती को लगाए युवक के हाथ


कोच्चि । यहां के डॉक्टरों ने कमाल दिखाया है। एक हादसे में दोनों हाथ गंवा देने वाली युवती को दान में मिले युवक के दोनों हाथ प्रत्यारोपित कर दिखाए।

अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्लास्टिक और पुनर्रचनात्मक सर्जरी विभाग के मुखिया डॉक्टर सुब्रह्मण्यम अय्यर के दिशा-निर्देशन में 20 सर्जन और 16 एनस्थेटिस्ट की टीम ने 13 घंटों तक लगातार ऑपरेशन कर यह सफलता पाई।

 

क्या-कैसे

19 साल की श्रेया सिद्दनागौड़ पिछले साल बस में पुणे से मनीपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जा रही थी। अचानक उनकी बस का एक्सीडेंट हो गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई। इस हादसे में श्रेया के दोनों हाथ बेकार हो गए।

इसी बीच एक युवक का मृत शरीर दान में मिला तो डॉक्टरों ने श्रेया के हैंड ट्रांसप्लांट करने का बीड़ा उठाया। आखिरकार डॉक्टरों ने सफल ट्रांसप्लांट कर श्रेया की कोहनी से नीचे के हाथों की जगह 20 साल के लड़के का हाथ लगा दिया। यह एशिया की पहली हैंड ट्रांसप्लांट सर्जरी है। ऑपरेशन के सफल होने के बाद श्रेया भी काफी खुश है।