नई दिल्ली। नए साल की बधाई देने के लिए गूगल ने अपने डूडल पर एक एनिमेटेड फोटो लगाया है। अपने इस रंग-बिरंगी एनिमेटेड फोटो के द्वारा गूगल ने उपभोक्ताओं को नए साल की बधाई देते हुए इस फोटो को ‘हैप्पी न्यू ईयर फ्राँम गूगल’ नाम दिया है।
2015 के आखिर दिन गूगल द्वारा अपने होम पेज पर लगाए फोटो पर एक डाल पर रंगबिरंगी पांच चिड़िया बैठी हुई हैं। इनके पास एक अंडा रखा है, जिस पर प्ले का लोगो लगा हुआ है। जैसे ही गूगल के उपभोक्ता इस पर प्ले करता है, एनिमेशन शुरू हो जाता है। सभी बर्ड्स एक्टिविटी करती नजर आती हैं। साथ ही सबसे अंत में बैठी एक छोटी चिड़िया घड़ी को देखती है, जिसमें रात के बारह नहीं बजे होते है। अपने इस एनिमेटेड डूडल के माध्यम से गूगल ने अपने उपभोक्ताओं को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी है।