डिब्रूगढ़। असम के डिब्रूगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व विधायक प्रशांत फूकन को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद विधायक फूकन आज रविवार की सुबह जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
फूकन ने मीडिया को बताया कि उन्हें एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। पत्र में असमिय भाषा में लिखा गया है कि पिछले राज्यसभा में वोट देने के लिए कितने पैसे लिए थे। साथ ही इस बार के विधानसभा चुनाव न लड़ने की धमकी दी गई है। ऐसा न होने पर जान से हाथ धोने की बात कही गई है।
फूकन ने कहा कि बीते कुछ दिनों से नागरिक समाज नामक एक संगठन उनके खिलाफ दुष्प्रचार चला रहा है। नागरिक समाज के नाम से चिट्ठी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में भी डिब्रूगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष जयंत दत्त को भी इसी तरह से धमकी दी गई थी, बाद में उनकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में राजनीतिक षडयंत्र होने से भी इंकार नहीं किया है। धमकी भरा पत्र मिलने से वे श्री फूकन काफी सहमे हुए हैं।