News NAZAR Hindi News

डबल डेकर बस ओवरहेड रेलिंग से टकराई, ऊपरी मंजिल साफ

 

मुम्बई। सांताक्रूज इलाके में मंगलवार को फिल्मी स्टाइल में एक डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ये बस सांताक्रूज में जाम से बचने के लिए अपने तय रूट से दूसरे मार्ग पर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर बने ओवरहेड रेलिंग से यह बस भिड़ गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बस का ऊपर का हिस्सा ही उखड़ गया।

 

बांद्रा के सांताक्रूज में बेस्ट की इस डबलडेकर बस का ड्राइवर अपने तय रूट से जा रहा था लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क पर जाम लगा था। ऐसे में बस के ड्राइवर ने रूट चेंज कर दिया। हालांकि बस जिस रूट पर आगे बढ़ी वो रास्ता बड़ी गाड़ियों के जाने लायक नहीं था। इसी बीच बस ओवरहेड रेलिंग से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस के ऊपरी हिस्से में कोई मौजूद नहीं था। अगर ऊपरी हिस्से में यात्री मौजूद होते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।