News NAZAR Hindi News

ट्रैफिक पुलिस के इस अफसर ने एम्बुलेंस के लिए रोक दिया राष्ट्रपति मुखर्जी का काफिला

 

बेंगलूरु। आम तौर पर किसी भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखते ही हमारे मन में उसकी भृष्ट छवि सामने आती है। ऐसा हो भी क्यों नहीं, ट्रैफिक वाले रिश्वत लेने के लिए पूरी तरह बदनाम जो है। लेकिन हम आपको इस जमात की बुराई गिनाने बल्कि अच्छाई बताने जा रहे हैं।
कर्नाटक पुलिस का एक ऐसा भी अफसर है जिसने मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला भी रोक दिया। अब पूरा देश इस अफसर की पीठ थपथपा रहा है।

 


जी हां, यह है बेंगलूरु में तैनात ट्रैफिक पुलिस का सब इंस्पेक्टर निजलिंगप्पा।
गत दिवस जब राष्ट्रपति का काफिला शहर के ट्रिनिटी जंक्शन से गुजर रहा था तो इस वीवीआईपी मूवमेंट में निजलिंगप्पा की भी ड्यूटी लगी हुई थी।

जैसे वहां से काफिला निकलने लगा, अचानक एक एम्बुलेंस आ गई। निजलिंगप्पा ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए राष्ट्रपति का काफिला रोक दिया और पहले एम्बुलेंस को रवाना किया।


अब यह वाकया सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां पा रहा है। कर्नाटक पुलिस सहित देशभर से निजलिंगप्पा को शाबाशी मिल रही है।

यहां तक कि आईएएस असोसिएशन ने भी उसकी प्रशंसा की है। ट्वीटर पर उसके निर्णय की जमकर सराहना हो रही है।
वाकई निजलिंगप्पा से सभी भृष्ट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सीख लेनी चाहिए।