लागोस। नाइजीरिया के ओंडो में अकुरे-ओवो एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही बस से उसकी भिडंत हो गई।
लागोस पुलिस प्रवक्ता फेमी जोसेफ ने कहा कि ट्रक सड़क पर गड्ढे से बचने की कोशिश में उसकी विपरीत दिशा से आ रही बस से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई और इसके बाद बस आग की लपटों में घिर गई।
जोसेफ ने कहा कि ट्रक और बस की भिडंत में ट्रक चालक और उसका सहायक इस हादसे में बच गए और दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अकुरे में ओंडो जनरल अस्पताल में पीड़ितों के शवों को शवगृह में रखा गया है।