Breaking News
Home / breaking / टैंकर से तेल चुराते समय हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत

टैंकर से तेल चुराते समय हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत

लालड़ू। अम्बाला-चंडीगढ़ हाइवे पर गांव सरसिनी के तहत पड़ते रामा पंजाबी नामक ढाबे पर पैट्रोल के टैंकर से अवैध रूप से तेल निकालते समय ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद भड़की आग की चपेट में आने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हो गए। एस.एस.पी. समेत पुलिस के कई अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

एक चश्मदीद कादिर ने बताया कि वह करीब अढ़ाई बजे उक्त ढाबे के निकट से गुजर रहा था। एक टैंकर से पम्प की मदद से अवैध रूप से तेल निकाल कर बेसमैंट में रखे ड्रमों में भरा जा रहा था। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी। धमाके से ढाबे के शीशे टूट गए और दीवारों में दरारें पड़ गईं।

आग में बुरी तरह झुलसे 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जसविंदर सिंह जस्सी (35) पुत्र करनैल सिंह वासी गांव जौलाकलां, बबलू (30) वासी तोफांपुर और बिक्रम (20) वासी यमुनानगर, हरियाणा के तौर पर हुई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …