नई दिल्ली। आखिर 13 मई भी गुजर गई। गनीमत है जाने माने भविष्यवेत्ता क्लेयरवायंट होरोसिओ विलगैस की भविष्यवाणी इस बार सच नहीं हुई। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि 13 मई को तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा।
शनिवार को यह दिन बीत गया, अलबत्ता रविवार की तड़के उत्तरी कोरिया ने एक बार फिर बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर तीसरे विश्व युद्ध के हालात तैयार कर दिए हैं। निकट भविष्य में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता। मगर फिलहाल 13 तारीख गुजर गई है।
मालूम हो कि अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले विलगैस ने यह भविष्यवाणी की थी कि तीसरा विश्व युद्ध इसी साल मई महीने में होगा। तीसरे विश्व युद्ध की वजह भी डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। रासायनिक हमले भी किए जा सकते हैं। इस वजह से रूस, उत्तर कोरिया और चीन के बीच संघर्ष शुरू हो जाएगा।
इससे पहले वह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी कर चुके हैं जो पूरी तरह सही साबित हुई है। मगर इस बार उनकी भविष्यवाणी मिथ्या साबित हुई है।
यह जरूर पढ़ें
सावधान! अगले महीने 13 तारीख को शुरू होगा तीसरा वर्ल्ड वार
http://www.newsnazar.com/international-news/सावधान-अगले-महीने-13-तारीख-क
BREAKING NEWS : किम ने फिर छोड़ी बैलिस्टिक मिसाइल, युद्ध के लिए उकसाने की कोशिश
http://www.newsnazar.com/international-news/breaking-किम-ने-फिर-छोड़ी-बैलिस्टि