Breaking News
Home / breaking / टमाटर ने लगाया शतक, नवरात्र में सब्जियों के दामों ने छुआ आसमान

टमाटर ने लगाया शतक, नवरात्र में सब्जियों के दामों ने छुआ आसमान

शिमला। क्या हिमाचल और क्या दिल्ली और क्या राजस्थान। देशभर में त्योहारी सीजन में लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है। सब्जियों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर होने लगे हैं। मंगलवार को राजधानी शिमला के अलावा सोलन में टमाटर की कीमतें 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं। एक हफ्ता पहले टमाटर 40 रुपये बिक रहा था।
वहीं धर्मपुर बाजार में मटर के दाम 200-250 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। जबकि गोभी 50-60 रुपये किलो पहुंच गई है। ऐसे में भोजन की थाली से मटर व अन्य सब्जियां धीरे-धीरे गायब होनी शुरू हो गई हैं। कई लोग अब फ्रोजन पैकेट खरीद रहे हैं।
धर्मपुर में सब्जी कारोबारी केदार दत्त, विजय शर्मा, संजीव ने बताया कि मटर के रेट अधिक हो गए हैं। मटर महंगा होने के कारण खरीद कम हो गई है। होटल मालिक वेद गर्ग, दीपक गुप्ता, कमल ठाकुर ने बताया कि होटलों में मटर के स्थान पर फ्रोजन मटर से काम चलाना पड़ रहा है।
मांग के अनुसार सप्लाई कम होने से बढ़े दाम
मंगलवार को लोअर बाजार सब्जी मंडी में टमाटर 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो थोक भाव में बिका। वहीं रिटेल में 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिका। इसके अलावा मटर 160, प्याज 60 और शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो तक बिकी। सब्जी विक्रेता शेर सिंह ने बताया कि इन दिनों मंडी में टमाटर की मांग ज्यादा बढ़ गई है। मांग के अनुसार सप्लाई कम पहुंच रही है जिसके चलते दाम बढ़ रहे हैं।
सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विश्वेश्वर नाथ ने बताया कि दिवाली के बाद नासिक से टमाटर की नई फसल की सप्लाई शुरू हो जाएगी, इसके बाद टमाटर के भाव कम हो जाएंगे। इन दिनों केवल हिमाचल में ही टमाटर की फसल बची है, जिसके चलते आपूर्ति कम हो रही है।
सब्जी मंडी दाम बाजार दाम
टमाटर 21-79 80-100
शिमला मिर्च 70 80-90
फ्रांस बिन 51 70
बंद गोभी 27-30 40-50
फूल गोभी 15-45 60-70
हरा धनिया 130-150 200
मटर 125-130 200-250
बैंगन 15-30 50
कद्दू 18-25 40
आलू 18-33 40-60
भिंडी 22-25 40
घीया 20-25 40
प्याज 44-47 70
करेला 30-35 60

नोट: सभी दाम रुपये प्रतिकिलो हैं।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …