Breaking News
Home / breaking / झांसा देकर दो करोड़ रुपए कीमत के हीरे लेकर 5 लोग चंपत

झांसा देकर दो करोड़ रुपए कीमत के हीरे लेकर 5 लोग चंपत

 

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में पांच लोगों द्वारा दो करोड़ एक लाख रुपए से अधिक कीमत के हीरे लेकर फरार होने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने गुरूवार को कहा कि मिनी बजार के निकट शिव कांपलेक्स निवासी चिंतनभाई ध. पटेल (33) ने मामला दर्ज कराया है कि 24 मार्च को उत्राणा गांव टर्निंग पोइन्ट ऑफिस नं. 308 में आए पांच लोग 2,01,97,204 रुपए कीमत के हीरे पार्टनर को बताने हैं कह कर हीरे लेकर कार में फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार लोगों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मकान में जुआ खेल रहे पांच अरेस्ट

सूरत शहर के कापोद्रा क्षेत्र में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर कारगिल चौक के निकट श्रीनाथजी सोसायटी स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर देर रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ लिया गया। उनसे 32,410 रुपए नकद तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी देखें

क्रिकेट सट्टा लगा रहा एक गिरफ्तार

सूरत शहर के अडाजण क्षेत्र में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर सोमचिंतामणी रेसिडंसी पाल अडाजण स्थित एक मकान पर कल देर रात छापा मारा गया।

 

इस दौरान वहां से आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोन से सट्टा लगा रहे रमेश पा. जैन (38) को पकड़ लिया गया। मौके से पांच हजार रूपये नकद और 20,000 रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस सिलसिले में अन्य एक और व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …