ऐसे करते थे वारदात
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बंद घरों के बाहर लगी नेम प्लेट के आधार पर फेसबुक पर नाम सर्च करते थे। परिवार कहां है यह पता करते थे। अगर वे शहर से बाहर हैं तो फिर उनके घर में चोरी की साजिश रचते थे।
चंडीगढ़ के मनीमाजरा के सेक्टर-46 में रहने वाले राकेश कुमार गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ थाईलैंड गए थे।पीछे से चोर घर में घुसे और नकदी, मोबाइल, लैपटॉप और एलसीडी ले गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
दूसरी वारदात भी मनीमाजरा की है। बैंक कॉलोनी में रहने वाले अमित का कहना है कि वे परिवार के साथ शिमला गए थे। एक दिन बाद फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड की। इसके अगले ही दिन घर से ज्वेलरी और कैश चोरी हो गया। चोर पकड़े गए तो उन्होंने बताया कि शिमला में परिवार के घूमने की फोटो देखकर वे समझ गए थे कि घर खाली है। इसलिए वे बेखौफ घर में घुस गए।
तीसरी वारदात भी मनीमाजरा में ही हुई। शांतिनगर निवासी दिनेश ने बताया कि परिवार के साथ घूमने के लिए वृंदावन, मथुरा और आगरा गए थे। सभी ने ताजमहल के सामने फोटो खिंचवाई और फेसबुक पर अपलोड कर दी। नीचे स्टेटस भी लिखा कि परिवार के साथ आगरा घूम रहे हैं। दो दिन बाद पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर में चोरी हो गई है।