ऊना। भविष्य निधि खाते (जीपीएफ) में राशि न होने के बावजूद 6 निकासियों के जरिए 19 लाख रुपए की राशि निकालने के मामले में विजीलैंस ने जेई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
एफआईआर विजीलैंस ऊना थाना में दर्ज की गई है। डीएसपी विजीलैंस अनिल मेहता ने बताया कि इस मामले में पीडब्ल्यूडी के विद्युत मंडल के एक्सियन मनीश भुपल की शिकायत पर जांच की गई और उसके बाद यह केस दर्ज किया गया है।
डीएसपी के मुताबिक जेई इलैक्ट्रिक विंग राकेश सिंह ने अपने व्यक्तिगत भविष्य निधि खाते में राशि न होते हुए भी वित्त वर्ष 2019-20 में डीडीओ को गुमराह करते हुए एडवांस विद्ड्राल किया और धोखाधड़ी करते हुए सरकारी फंड का दुरुपयोग किया।