Breaking News
Home / breaking / जियो का मुफ्त 4जी अब 31 मार्च तक, दूसरी कम्पनियों को तगड़ा झटका

जियो का मुफ्त 4जी अब 31 मार्च तक, दूसरी कम्पनियों को तगड़ा झटका

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर गुरुवार को कई  बड़े एलान किए।  उन्होंने नए साल के मौके पर नए और पुराने ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक इंटरनेट डेटा फ्री देने का एलान किया। इससे दूसरी कम्पनियों में जबरदस्त खलबली मच गई है। मालूम हो कि मुफ्त जियो सिम की अब घर घर फ्री डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है

add kamal

4G

खास बातें

  • जियो यूजर्स 31 मार्च 2017 तक फ्री डेटा से लेकर वॉयस कॉल तक सब कुछ फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं
  • चार दिसंबर के बाद के जियो का कनेक्शन लेने वालों को तमाम सेवा मुफ़्त मिलेगी
  • इसका फायदा जियो के 5 करोड़ 20 लाख ग्राहकों को मिलेगा। पिछले 3 महीने में जियो के इतने ग्राहक बने।
  • जियो के ग्राहक औसतन अन्य नेटवर्क के मुक़ाबले 25 गुना ज़्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • रोज़ाना 6 लाख ग्राहक जियो से जुड़ रहे हैं।
  • अब जियो सिमकार्ड की होम डिलिवरी होगी।
  • जियो में भी पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो गई है।
  • चार दिसंबर के बाद के जियो का कनेक्शन लेने वालों को तमाम सेवा 31 मार्च तक मुफ़्त मिलेगा।

अंबानी ने कहा कि जियो सिम में बेहतर सेवा देने के लिए हमारी कोशिशें जारी हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी एलान किया की अब जियो सिम से पुराने नंबर भी चल पाएंगे। कॉल ड्राप के मुद्दे पर मुकेश अंबानी ने कहा कि अन्य कंपनियों का सहयोग न मिलने से कॉल ड्राप हुईं हैं। लेकिन हम बेहतर सेवा देने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम इस नेटवर्क को अगले साल मार्च तक दोगुना करना चाहते हैं। जियो डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है। हर जियो ग्राहक एक औसत ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डेटा का उपयोग कर रहा है।

अंबानी ने कहा कि अब 5 मिनट में सिम एक्टिवेट हो जाता है।  सब आधार कार्ड की वजह से हुआ है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …