चंडीगढ़। जाट आरक्षण आंदोलन को देखते हुए सोनीपत में भी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा। शनिवार की देर रात्रि में सोनीपत के उपायुक्त के मकरंद पाण्डुरंग ने यह आदेश दिया। जिसके तहत अगले आदेश तक 2जी, 3जी, 4जी सेवाओं सहित जीपीआरएस पर यह प्रतिबंध लागू रहेगा।
29 जनवरी से चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन के अगले दिन ही झज्जर में भी सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यही नहीं प्रशासन द्वारा सभी संवेदनशील जिलों में आंदोलन शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
कई जिलों में उपायुक्तों द्वारा बयान जारी कर लोगों से सोशल मीडिया में चल रही भ्रामक अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील भी की गयी है।
यही नहीं पुलिस द्वारा समाज के प्रमुख लोगों के साथ ही नेताओं व अन्य मौजिक लोगों को एसएमएस करके धरनों से दूर रहने के लिए चेतावनी भी दी गई है। जिसमें उनसे कहा गया है कि अगर धरना स्थल पर कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है। तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।