नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम
अजमेर। तमिलनाडु की चीफ मिनिस्टर जय ललिता की हालत गम्भीर बनी हुई है। सोमवार दोपहर अपोलो अस्पताल की ओर से tweet कर बताया गया कि अम्मा की तबीयत और ज्यादा सीरियस हो गई है। उन्हें ECMO स्पोर्ट पर रखा गया है। उधर, aadmi के पार्टी मुख्यालय पर शाम 5.30 बजे पार्टी का झंडा झुका दिया गया, इससे अनहोनी की आशंका के चलते समर्थकों में खलबली मच गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही झंडा वापस फहरा दिया गया। इस बीच पार्टी विधायकों की बैठक कर जय ललिता के उत्तराधिकारी का चयन किया गया है।
अम्मा को दिल का दौरा पड़ा है। इसकी खबर मिलते ही उनके हजारों समर्थक चैन्नई के अपोलो हॉस्पिटल के बाहर एकत्र हो गए। वे अम्मा की सेहतमन्दी की प्रार्थना कर रहे हैं। उनके कई समर्थक भावुक होकर रो रहे हैं। उधर अस्पताल में डॉक्टर जय ललिता की जान बचाने में जुटे हैं। एम्स से भी डॉक्टरों की टीम चैन्नई पहुंच गई।
जय ललिता पिछले 73 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फेफड़े में संक्रमण था। कुछ दिनों से उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। इसी बीच रविवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से समर्थकों में दुःख की लहर दौड़ गई।
भारी पुलिस बल तैनात
चैन्नई में अम्मा के समर्थकों को काबू में करने के लिए crpf की 9 कम्पनियां तैनात कर दी गई है। साथ ही भारी पुलिस बल भी लगा दिया गया है। तमिलनाडु में सभी अफसरों की छुट्टियां रदद् कर दी गई है।
तमिलनाडु के राज्यपाल भी आनन फानन में मुम्बई से चैन्नई लौट आए हैं। अम्मा को तमिलनाडु में जनता देवी की तरह पूजते हैं। ऐसे में उनको कुछ होने पर लोग आपा खो सकते हैं और कानून व्यवस्था भंग हो सकती है।
सोशल मीडिया पर अफवाहें
सोशल मीडिया पर अम्मा को लेकर कई भ्रामक खबरें प्रसारित होने से प्रशासन को माहौल सम्भालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।