Breaking News
Home / breaking / जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, चाकुओं की नोक पर लूटा कैश

जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, चाकुओं की नोक पर लूटा कैश


नई दिल्ली। जम्मू से दिल्ली जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में वीरवार सुबह यात्रियों से लूटपाट की वारदात सामने आई है।

लूटपाट की वारदात 12266 दूरंतो एक्सप्रेस में घटी। जानकारी के अनुसार जम्मू से आ ट्रेन अलसुबह 03:30 दिल्ली के बादली में खड़ी थी तभी AC कोच में हथियारबंद बदमाशों आ गए। इन दौरान बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और चाकुओं की नोक पर यात्रियों से नकदी व मोबाइल फोन छीन लिए।

एक यात्री ने इसकी शिकायत भारतीय रेलवे के कम्पलेंट पोर्टल पर डाली। शिकायत के मुताबिक चाकुओं और धारदार हथियारों से लैस 7-10 बदमाश ट्रेन के B3 और B7 कोच में घुस आए। उन्होंने यात्रियों के गले पर चाकू रखकर कीमती सामान लूट लिया। 10-15 मिनट तक वे यात्रियों से बैग, कीमती सामान, मोबाइल और गहनों की लूटपाट करते रहे और फिर फरार हो गए। यात्री के अनुसार वारदात के समय रेलवे का कोई स्टाफ या सुरक्षाकर्मी मदद के लिए मौजूद नहीं था।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …