Breaking News
Home / breaking / जमीन के अंदर जिंदा समा गईं 3 महिलाएं, नहीं पहुंचे अधिकारी तो लोगों में आक्रोश

जमीन के अंदर जिंदा समा गईं 3 महिलाएं, नहीं पहुंचे अधिकारी तो लोगों में आक्रोश

धनबाद. झारखंड धनबाद जिले में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीसीसीएल के अंतर्गत संचालीत आउटसोर्सिंग ट्रांसपोर्टिंग रोड में पैदल गुजर रही तीन महिलाएं अचानक जमींदोज हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं अचानक बने गोफ में समा गईं. घटना के बाद मौके पर महिलाओं के शव निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू के दौरान रविवार को एक महिला का आधा अधूरा शव निकाला गया था. सोमवार को एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया.

सोमवार को रेस्क्यू के दूसरे दिन दूसरी महिला का शव गोफ से बाहर निकाला गया. मृतक महिला की पहचान परला देवी के रूप में की गई है. फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी है. लोगों में बीसीसीएल के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बताया जाता है कि घटना के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक बीसीसीएल के एक भी सीनियर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
धनबाद जिले के अग्निप्रभावित, डेंजर जोन में रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी हर पल खतरे में रहती है. कई बार अग्निप्रभावित क्षेत्र में रहने वाले बस्ती और घर के साथ लोग जमींदोज हो चुके है. ताजा मामला ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र बीसीसीएल गोंदुडीह कोलियरी में संचालिक आउटसोर्सिंग परियोजना  के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड का है, जहां रविवार को बड़ी घटना हुई. ट्रांसपोर्टिंग रोड से पैदल गुजर रही तीन महिलाएं जमीन के अंदर समा गईं. मिली जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि जमींदोज हुई महिलाओ का नाम परला देवी, ठंढी देवी और मंदवा देवी है.
घटना की जानकारी जैसे ही आस पास रहने वाले लोगो को हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. सूचना पाकर बीसीसीएल, पुलिस, सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. जिसके बाद अब तक 2 महिलाओं का शव मिला है. फिलहाल घटना से आस पास के लोगों मे भारी गुस्सा है. लोग इस घटना के लिए बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस, सीआईएसएफ बल को मौके पर बुलाया गया है.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …