News NAZAR Hindi News

जमीन की रंजिश में भाई का कत्ल, भाभी व भतीजे- भतीजियों को किया घायल

देेवरिया। जिले के खुखुन्दू थानान्तर्गत दोघड़ा कुसरावा गांव में जमीन की रंजिश को लेकर मंगलवार की रात हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी व चार बच्चों को घायल कर भाग निकला। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया और आरोपी व उसके परिजनों की तलाश में दबिस शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के दोघड़ा कुसरावा गांव के निवासी चैधरी प्रसाद 45वर्ष किसी मजदूरी करके दो बेटे और दो बेटिंयों एव पत्नी गीता देवी का किसी तरह भरण-पोषण करता था। लेकिन जमीन को लेकर विगत काफी दिनों से भाई झिबरी व उसके परिवार के विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम चैधरी प्रसाद व झिबरी से विवाद हो गया। देखते ही देखते झिबरी व उसकी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों लाठी-डण्डा चाकू लेकर हमला कर दिया। हमले के दौरान चैधरी प्रसाद के सभी बच्चे व पत्नी घायल होकर चीखने-चिल्लाने लगे। बच्चो की चीख सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच झिबरी अपने भाई चैधरी प्रसाद के शरीर में चाकू से कई वार करके भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान लगभग नौ बजे रात चैधरी प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। हालंाकि चिकित्सक चैधरी प्रसाद की पत्नी गीता देवी 40वर्ष, उसके तेरह वर्षीय बेटे राजू, बेटी रिंकी 10वर्ष, छोटी 6 वर्ष और सबसे छोटे बेटे सूरज 4वर्ष का उपचार कर रहे है। उधर पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिस देती रही। दबिस के दौरान पुलिस ने झिबरी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गयी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिस दे रही है।