जब महिला ने सरेआम पुलिस अफसर को चप्पल से जमकर पीटा
December 2, 2016
breaking, देश दुनिया
|
रांची। आपने खुलेआम किसी पुलिस अफसर को किसी की पिटाई करते तो जरूर देखा होगा…और पुलिस वाले को पिटते हुए भी देखा- सुना होगा। मगर यहां अलग ही सीन देखने को मिला।
डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी मोड़ के समीप एक महिला ने ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर को सरेआम जमकर चप्पल से पीटा। वह सड़क पर चिल्लाता रहा लेकिन उसे छुड़ाने के लिए कोई नहीं आया।
यह घटना गुरुवार 11 बजे दिन में हुई । इसके बाद दोपहर 2 बजे वह अपने पति और 30-40 लोगों के साथ दुबारा एजी मोड़ पहुंची और एजी मोड़ के समीप एसआई मदन ठाकुर को गाली देने लगी।
इस पर ठाकुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में वासुदेव महतो की पत्नी पम्मी देवी ने एसआई ठाकुर को सरेआम चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। पति ने भी एसआई के साथ मारपीट की। इसके बाद एसआई के बयान पर डोरंडा थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और वर्दी में पुलिस अधिकारी को मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। दोनों को गिरफ्तार कर डोरंडा थाने में रखा गया है। इधर, वासुदेव महतो और उसकी पत्नी पम्मी देवी का कहना है कि उनसे फाइन भी वसूला गया और मारपीट भी की गयी। पम्मी देवी एसआई पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगा रही है।
|