News NAZAR Hindi News

जंगल की कमान अब तेज-तर्रार महिला रेंजर ज्योति के हाथ


ग्वालियर। घने जंगल और शहर से करीब बीस किलो मीटर दूर स्थित वन परिक्षेत्र की कमान वन विभाग द्वारा पहली बार महिला रेंजर को दी गई है। रेंजर द्वारा मुख्यालय के आदेशों का पालन करते हुए ज्वाइन भी कर लिया है।

बताया गया है कि इस परिक्षेत्र में पहली बार किसी महिला रेंजर को पदस्थ किया गया है। वन विभाग में लंबे समय से अटकी ग्वालियर रेंजर के तबादले की कार्रवाई अब पूरी हो चुकी है। विभाग ने लंबे समय से ग्वालियर रेंज की कमान संभाले बैठी ज्योति छाबरिया को उनके तेज-तर्रार होने के कारण सोन चिरैया अभयारण परिक्षेत्र की पहली महिला रेंजर के रूप में प दस्थापना दी गई है। वहीं श्रीमती छाबरिया की जगह करैरा वन क्षेत्र से आनंद श्रीवास्तव को ग्वालियर भेजा गया है।

तेंदुआ रहेगा केन्द्र बिन्दु

सोन चिरैया अभ्यारण के तिघरा रेंज में अब तक तेंदुआ ही मुख्य बिन्दु रहा है जिसकी ढुढ़ाई के लिए पूर्व में भी बरई बीट में पदस्थ वन रक्षकों ने तेंदुआ के शिकार हुए जानवरों को देखा है लेकिन अब तक तेंदुआ के होने की कोई पुख्ता जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।

अभयारण्य में हैं 13 बीट

रामपुर, सुजवाया, देव खो, कालाखेत, रेड़ाकी, लखनपुरा, उन्नपुरा, झाला, तावटा, पवा, रायपुर, बरई, तिघरा जलाशय।