हावड़ा। एक पति को अपनी पत्नी का मोबाइल फोन चोरी-छिपे चैक करना महंगा पड़ गया। पत्नी ने साइबर अदालत में पति की शिकायत कर दी। यहां उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। देश में यह अपने आप में अनोखा मामला है।
हुआ यूं कि पति को अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक था। शादी मई, 2013 में हुई थी। शादी के बाद से ही बात-बात पर संदेह के कारण पति-पत्नी में कभी नहीं बनी। उसे लगता था कि पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसलिए उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया।
सालभर बाद ही मामला तलाक की नौबत तक जा पहुंचा। पति ने जून, 2014 में हावड़ा जिला अदालत में तलाक की अर्जी लगा दी। तलाक का केस चल रहा है, इसी बीच पति ने पत्नी के मोबाइल पर आने वाले कॉल व मैसेज चोरी-छिपे चैक करना शुरू कर दिया।
पत्नी को जब इसका पता लगा उसने वकील की रायशुमारी से साइबर अदालत में शिकायत दर्ज करा दी। अदालत ने पति पर जासूसी करने के आरोप में 50 हजार का जुर्माना लगा दिया।