News NAZAR Hindi News

चीन ने दक्षिण चीन सागर में तैनात की मिसाइलें


ताइवान। ताइवान ने दावा किया है कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में एयरक्राफ्ट को मार गिराने वाली मिसाइलें तैनात की हैं।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय की और से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि चीन ने परासल द्वीपसमूह के वूडी द्वीप में इन मिसाइलों की तैनाती की है। दक्षिण चीन सागर पर ताइवान और वियतनाम दोनों अपना दावा करते हैं वहीं अमेरिका भी इस मामले पर विशेष नज़र रखता है।

चीन असल में विवादित क्षेत्र में सामरिक रुप से अपने आपको मजबूत बनाने के लिये एक कृत्रिम द्वीप तैयार कर रहा है। वहीं चीन द्वारा अधिकृत क्षेत्र में भी कई प्रकार की गतिविधियां जारी है। इस क्षेत्र में चार देशों की सेनायें तैनात हैं।

वक्तव्य में आगे कहा गया है कि सैना मामले पर नज़र बनाये हुई है सभी संबंधित पक्षों को मिलकर आगे आना चाहिये और क्षेत्र की शांति और स्थितरता के लिये ज़रुरी कदम उठाने चाहिये।

वहीं अमेरिकी न्यूज नेटवर्क ने भी चीन की इन गतिविधियों की पुष्टी की है। पारासल श्रृंखला के द्वीप समूहों सहित दक्षिण चीन सागर के करीब 13.5 लाख वर्ग किमी के क्षेत्र पर चीन और ताइवान दोनों अपना दावा पेश करते हैं। वियतनाम और फिलीपिंस भी इनमें अपना हिस्सा चाहते हैं ।