इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक और पायलट की भरी लापरवाही सामने आई है।
इस बार पीआईए के एक पायलट ने उड़ान के दौरान एक चीनी युवती को टोक्यो से पेइचिंग तक पूरे सफर में कॉकपिट के अंदर रखा। बाद में यात्रियों ने 150 जान खतरे में डालने का आरोप लगाकर खासा हंगामा भी किया।
दरअसल रविवार को एयरलाइंस के कैप्टन शहजाद अजीज ने टोक्यो से पेइचिंग के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट में एक चाइनीज युवती भी सवार थी। थोड़ी ही देर बाद पायलट ने उसे कॉकपिट के अंदर बुला लिया।
पेइचिंग तक करीब तीन घंटे तक वह युवती अंदर ही रही। ख़ास बात यह भी रही कि इस दौरान पायलट अजीज का असिस्टेंट भी आधे घंटे के लिए कॉकपिट से बाहर रहा। भीतर क्या हो रहा था, किसी को नहीं मालूम।
पायलट की इस दिलफेंक हरकत पर बाकी यात्रियों का दिल बैठ गया। फिर जब प्लेन लैंड हुआ और युवती कॉकपिट से निकली तो कुछ पैसेंजर्स उसका वीडियो
बना लिया। कई यात्रियों ने पायलट पर 150 लोगों की जिंदगी खतरे में डालने का आरोप लगाया।
इससे पहले…
– पिछले दिनों पीआईए का ही एक पायलट इस्लामाबाद से लंदन की फ्लाइट में विमान को एक ट्रेनी के हवाले कर डेढ़ घंटे के लिए सो गया था।
– इसी साल दुबई जा रही पीआईए की एक फ्लाइट में पायलट ने सात लोगों को खड़े होकर सफर करने की अनुमित दे दी थी।
– 2015 में भी पीआईए के एक पायलट ने पूर्व क्रिकेटर और नेता इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को लाहौर से लंदन तक कॉकपिट में बैठाया था।
यह भी पढ़ें
सिटी बस की तरह प्लेन में खड़े-खड़े सफर, पाकिस्तान एयरलाइन्स का कमाल
http://www.newsnazar.com/international-news/सिटी-बस-की-तरह-प्लेन-में-खड़
प्लेन में एयर होस्टेस को पोर्न सीन दिखाने वाला व्यापारी गिरफ्तार
http://www.newsnazar.com/international-news/प्लेन-में-एयर-होस्टेस-को-प
शराब पीकर एयर होस्टेस पर किए गन्दे कमेंट्स, जयपुर के दो मेहमान अरेस्ट
http://www.newsnazar.com/international-news/शराब-पीकर-एयर-होस्टेस-पर-क