News NAZAR Hindi News

चिल्ड्रन होम में बच्चियों को लगाए जवानी के इंजेक्शन


नई दिल्ली। यहां एक चिल्ड्रन होम में बच्चियों को अनजानी दवाइयों के इंजेक्शन लगाए जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि इन बच्चियों को जल्द जवान होने के इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। आयोग ने चिल्ड्रन होम संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद बताया कि पिछले दिनों उन्होंने लड़कियों की शिकायत पर निर्मल छाया कॉंपलेक्स स्थित चिल्ड्रन होम में औचक निरीक्षण किया था। यहां 32 लड़कियां रहती हैं।

पीडि़त लड़कियों की शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पाया गया कि चिल्ड्रन होम में कई तरह खामियां हैं जिनसे बच्चियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा था।

नाबालिग लड़कियों ने स्वाति जयहिंद को दी शिकायत में बताया कि उनके शरीर के हिस्सों को बड़ा करने के लिए उन्हें इंजेक्शन (ऑक्‍सीटॉसिन) दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, लड़कियों ने बताया कि उनके पीरियड का पता लगाने के लिए जबरन उनके कपड़े उतरवाए जाते हैं, उसके बाद ही उन्हें सैनेटरी पैड दिया जाता है।
इसके बाद स्वाति जयहिंद ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी दी। पुलिस ने चिल्ड्रन होम संचालकों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, जहर देकर नुकसान पहुंचाने के मामलों की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

स्वाति मालीवाल के चक्कर में केजरीवाल भी फंसे, एफआईआर दर्ज
goo.gl/xyCG8h

सलमान के शर्मनाक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस
goo.gl/GshvE8