News NAZAR Hindi News

चिडिय़ा फुर्र : माल्या के देश छोडक़र जाने की चर्चा


मुंबई। कर्ज में डूबे किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष विजय माल्या क्या देश छोडक़र जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 13 बैंकों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर माल्या के देश छोड़ जाने पर पाबंदी लगाने की मांग की थी लेकिन इससे पहले ही माल्या यहां से जा चुके हैं।
इन बैंकों का माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। बैंकों को शक था कि इतनी बड़ी रकम चुकाने की बजाय माल्या देश छोडक़र भाग सकते हैं। इसलिए उन्होंने कोर्ट की शरण ली लेकिन उन्होंने देर कर दी। इससे पहले ही माल्या यहां से जा चुके हैं।