इल्लुरु। चार साल की बच्ची को सज़ा के तौर पर भरी दोपहर में लोहे के गर्म झूले पर बैठा दिया गया।
क्लास में पेशाब करने की वजह से इस मासूम को यह सज़ा दी गई जिसमें उसके शरीर के निजी हिस्से बुरी तरह जल गए हैं।
यह घटना आंध्र प्रदेश के इल्लुरु कस्बे में ‘होप’ नाम के प्राइवेट स्कूल की है। अभिभावकों ने स्कूल की प्रिंसिपल धनलक्ष्मी से शिकायत की लेकिन इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
बात नहीं बनने के बाद पुलिस से संपर्क किया गया और अब टीचर, प्रिंसिपल और आया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।
कलेक्टर और एसपी को नोटिस
राज्य के बाल अधिकार समिति की सदस्य अच्युत राव ने बताया कि उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी को नोटिस भेजकर घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिलाया गया है कि प्रायमरी स्कूल भी अब पूरी तरह व्यावसायिक मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं।