देहरादून। उत्तराखंड के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रानाचट्टी के पास भूस्खलन होने के कारण बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है। एनएच की टीम मार्ग को खोलने के काम में जुटी है। बड़े वाहन रानाचट्टी से पहले ही सुरक्षित स्थान पर रोक दिए गए हैं। यात्रियों को होटलों में ठहराया गया है। आपूर्ति विभाग को इन यात्रियों की व्यवस्था के लिए कहा गया है। एनएच बड़कोट ने मौके पर मशीनें तैनात कर दी हैं।
रात्रि में उक्त स्थान पर मार्ग खोलने का कार्य किया जाएगा। दोनों ओर से पुलिस भी तैनात है। बड़कोट से जाने वाले बड़े वाहन खरादी के पास रोक दिए गए हैं। दूसरी ओर, केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ तक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दो-दो अफसरों को प्रतिदिन मार्ग का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि 12 बजे तक आवाजाही शुरू हो सकती है। जबकि प्रशासन ने हाईवे बंद होने से विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए परिवहन विभाग को छोटे वाहनों की व्यवस्था के लिए कहा है।