News NAZAR Hindi News

चारा घोटाला : लालू यादव समेत 16 दोषी करार, जेल भेजा

रांची। 900 करोड़ रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया है। उन्हें सजा 3 जनवरी को सुनाई जाएगी।

इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित छह लोगों को अदालत ने निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया। दोषी ठहराए गए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है।
खास बात यह है कि लालू को चारा घोटाले से जुड़े मामले में आज सातवीं बार जेल जाना पड़ा है।

यह है चारा घोटाला

चारा घोटाला सरकार के खजाने से 900 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से इस घोटाले को अंजाम दिया गया। इसमें पशुओं के लिए चारा, दवाओं आदि के नाम पर सरकारी खजाने से पैसा निकालकर हड़प लिया गया।

अदालत का फैसला आने के बाद राजद खेमे में मायूसी छा गई है जबकि बीजेपी इस पर खुशी जताई है।