चम्बा। चम्बा-जोत मार्ग पर भटालवां के निकट एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दो घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया। यहां पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को एक कार कांगड़ा से वाया जोत चम्बा की तरफ आ रही थी। इसमें 5 लोग सवार थे। जब कार भटालवां के निकट पहुंची तो अचानक कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से घायलों को निकाला। इसके बाद उन्हें मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान लाल हुसैन पुत्र नूर माही निवासी गांव नैनुईं (डाडू)डाकघर प्लयूर जिला चम्बा, अब्दुल रशीद पुत्र हसन दीन निवासी गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर जिला चम्बा व फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी गांव नैहपुरी डाकघर प्लयूर जिला चम्बा के रूप में हुई है।
इसके अलावा हादसे में कार चालक शमाऊन पुत्र उमरदीन निवासी गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर जिला चम्बा तथा मिसर पुत्र लाल हुसैन निवासी गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर जिला चम्बा घायल हुए हैं। घायलों का मैडीकल कालेज में उपचार चल रहा है। उनकी हालत में सुधार है।