News NAZAR Hindi News

चमोली में देर रात बादल फटा, पानी-मलबे ने बरपाया कहर

 

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम लगातार अपने तेवर बदल रहा है। गत सप्ताह 3 जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद गुरुवार देर रात को चमोली जिले के चांई गांव में बादल फटने की घटना हुई। इससे कर्इ मवेशियों के मरने की खबर है। घरों के आसपास मलबा भी एकत्र हो गया है, जबकि सड़क, खेतों और पैदल मार्ग को भारी क्षति पहुंची है। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की कोर्इ जनहानि नहीं हुर्इ है।

बादल फटने की घटना के बाद गांव के ऊपर पहाड़ी से निकल रहा नाला भी तीन हिस्सों में बंट गया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हालांकि, प्रशासन बादल फटने की इस घटना से इंकार कर रहा है।

 इधर बिजली ने ली जान

बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर निवासी पूर्व सैनिक उमेद सिंह पुत्र मेहरबान सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दरअसल, सुबह से ही मौसम खराब था। इस बीच 55 वर्षीय उमेद खेत से जानवर भगाने गए थे। तभी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।