नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के बुधवार को महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग के पास जमीन से टकराया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बाताया कि कुछ ही घण्टे में तूफान कमजोर पड़ा है।
आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार चक्रवाती तूफान ने मुंबई के दक्षिण में 95 किलोमीटर दूर अलीबाग से 40 किलोमीटर की दूरी पर दस्तक दी है। चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ गुजरात के सूरत से दक्षिण में 325 किलोमीटर की दूरी पर है।
आईएमडी के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी कोंकण (मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ जिलों) में और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के अधिकतर स्थानों पर बारिश या भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण कोंकण( रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों) और गोवा, दक्षिण गुजरात क्षेत्र (वलसाड, नवसारी, डांग, दमन, दादरा व नगर हवेली और सूरत जिलों) में भी अगले 24 घंटों के दौरान बारिश या भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ के दूरदराज के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण अरब सागर और उत्तर महाराष्ट्र के रायगढ़, मुंबई और ठाणे में 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चली। महाराष्ट्र के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर और ठाणे (शेष क्षेत्र) में 85 से 105 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चली।
‘निसर्ग’ के कारण आज दोपहर बाद से गुजरात के वलसाड, नवसारी जिलो, दमन, दादरा व नगर हवेली में 60 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चली। दक्षिण गुजरात के सूरत और भरूच जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चली।
आईएमडी के अनुसार चक्रवाती तूफान से पुराने मकान, बिजली एवं संचार लाइन को भी नुकसान हुआ है। ‘निसर्ग’ के कारण प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पेड़ों की शाखाएं टूटी और कई पेड़ उखड़ गए।
आईएमडी ने कहा है कि प्रभावित तटीय क्षेत्रों और पास के पुणे, अहमदनगर, नासिक, औरंगाबाद और बीड जिलों के कुछ हिस्सों में भी लोगों को इस दौरान घरों के अंदर ही रहना चाहिए।