Breaking News
Home / breaking / चक्रवाती तूफान ‘तितली’ तड़के आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से  गुुजरा

चक्रवाती तूफान ‘तितली’ तड़के आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से  गुुजरा

हैदराबाद । भीषण चक्रवाती तूफान तितली गुरुवार तड़के उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से गुजरता हुआ दक्षिणपूर्व गोलापार की तरफ चला गया है।

मौसम विभाग सूत्रों ने बताया कि चक्रवाती तूूफान पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ा अौर श्रीकाकुलम जिले में पालासा के समीप उत्तरी अक्षांश 18़ 8 तथा 84़ 5 पूर्वी देशांतर के नजदीक से उत्तर आंध्रप्रदेश तथा दक्षिण ओड़िशा तटों से गुजर गया। इस दौरान सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे के बीच हवाओं की अधिकतम रफ्तार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से लेकर 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम आकलन केन्द्र के अनुसार अगले 12 घंटों में इसके उत्तर पश्चिम की तरफ और इसके बाद गांगीय पश्चिम बंगाल की तरफ मुडने की आशंका है। बुलेटिन में कहा गया है कि इसके आज शाम अथवा कल सुबह तक एक गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होेकर कमजोर पड़ने की उम्मीद है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …