हावडा। अगर आपके घर में एसी है तो सावधान रहिए, हो सकता है कि मामूली लापरवाही किसी बड़े हादसे की वजह बन जाए। कोलकाता में ऐसा ही हादसा पेश आया है। ढीले तारों की वजह से हुए शॉर्ट सर्किट से एसी में आग लगी जो पूरे घर में फैल गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।
हावडा के सालकिया में वातानुकलित मशीन में शार्ट सर्किट से लगी आग में पति-पत्नी की जल कर मौत हो गई। यह हादसा सालकिया के त्रिपुरा राय लेन में हुई। गुरूवार सुबह साढे पांच बजे स्थानीय व्यवसायी शंकर राय के घर में आग लग गई। पडोसियों ने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। खबर पाकर फायर ब्रिगेड- के तीन र्इंजन मौके पर भेजे गये। करीब चालीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान घर में सो रहे शंकर दास व उनकी पत्नी अर्पिता दास को बुरी तरह झुलसी हुई अवस्था में बरामद किया गया। उन्हें तत्काल हावडा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन दोनो को मृत घोषित कर दिया। उधर आग बुझाने के दौरान कौशिक बनर्जी नामक दमकल कर्मी भी घायल हो गया। उसे भी हावडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक तौर पर दमकल विभाग ने घर में लगी एसी मशीन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान जाहिर किया है।