Breaking News
Home / breaking / गौरीकुंड भूस्खलन के लापता लोगों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

गौरीकुंड भूस्खलन के लापता लोगों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

रुद्रप्रयागः गौरीकुंड भूस्खलन के बाद लापता 20 लोगों को ढूंढने के लिए तलाशी और बचाव अभियान लगातार पांचवें दिन भी चलाया गया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शुक्रवार को गौरीकुंड के पास डाटपुलिया में भारी भूस्खलन के बाद लापता हो गए 20 लोगों की खोजबीन के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। भूस्खलन में कुल 23 लोग लापता हुए थे, जिनमें से तीन के शव घटना वाले दिन ही 50 मीटर नीचे बह रही मंदाकिनी नदी से बरामद हुए थे।

वहीं नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तलाशी अभियान में ड्रोन कैमरों की सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन दलों द्वारा धारी देवी, खांकरा, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चंद्रापुरी, कुंड बैराज आदि स्थानों में तलाश की गई। हालांकि, अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
घटना के शिकार ज्यादातर लोग नेपाल के हैं। बता दें कि 23 लोगों में से 17 लोग नेपाल के हैं जबकि छह अन्य स्थानीय निवासी हैं।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …