मंडी। कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में लगाए गए कर्फ्यू/लॉकडाउन के चलते गोवा में हिमाचल के 500 युवा फंस गए हैं। इनमें एक लड़के की शादी इसी माह है और दूसरे की अप्रैल माह में होनी है।
विशाल निवासी छतरी तहसील जंजैहली की शादी 31 मार्च और सरोच कुमार निवासी गुशैनी तहसील बंजार की शादी 11 अप्रैल को होनी है। अब ऐसे में दूल्हे समेत अन्य 500 युवा अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं, जिससे युवाओं और उनके परिजनों की समस्या बढ़ गई है। युवाओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार से अपने घर हिमाचल लौटने की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि हिमाचल के कई युवा अप्रैल व मई के महीने में सीजन के दौरान पैसे कमाने के लिए गोवा सहित अन्य राज्यों में चले जाते हैं, वहीं मार्च व अप्रैल माह में अपने घर को लौट जाते हैं।