News NAZAR Hindi News

गोल्डन टेम्पल में बनाया टिक-टॉक वीडियो, गर्ल्स को मांगनी पड़ी माफी

अमृतसर। श्री दरबार साहिब के परिक्रमा मार्ग में टिक-टॉक बनाने वाली दो लड़कियां विवादों में घिर गई। सिख समुदाय ने

धार्मिक भावनाओं को ठेस बताते हुए इसकी निंदा की। इस पर लड़कियों ने अन्य वीडियो जारी कर अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है।

लड़कियों ने पुराना वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है। लड़कियों का कहना है कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था और वह अपनी इस हरकत से शर्मिंदा है।

 

उक्त लड़कियों ने श्री दरबार साहिब के परिक्रमा मार्ग में एक गाना लगाकर वीडियो बनाई थी, जिसमें वह डांस भी कर रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद सिख समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ती जताई। इसके बाद इनका एक और वीडियो वायरल हुआ। उसमें ये लड़कियां माफी मांगती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें

अब स्वर्ण मन्दिर में सेल्फी-वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु