News NAZAR Hindi News

गोदावरी नदी में नाव डूबने से 10 की मौत, मृतकों में ज्यादातर छात्र

काकिनाडा। आंध्र प्रदेश में काकिनाडा जिले के पासुवुला लंका गांव के पास माेंडिरेवू इलाके में शनिवार को गोदावरी नदी में नाव के डूब जाने कम से कम 10 लोग डूब गए जिनमें अधिकतर छात्र हैं।

सालादिवारिपेलम लंका से पासुवुला लंका की ओर लोग नौकायन कर रहे थे। जब नाव नदी में बने एक अपूर्ण सीमेंट के खंभे से टकराने से पलट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत हरकत में आकर 10 लोगों को बचाया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हालांकि बताया कि 10 लाेगों का पता लगाया जाना अभी बाकी है।

नाव के डूबने की सूचना मिलने पर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री निमाकायाला चिनराजप्पा ने पेदपुरम मंडल में अपनी यात्रा को छोड़कर और बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर रवाना हुए।

 

पुलिस और राजस्व अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और गोताखोर लापता लोगों को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया जिला मुख्यालय से मिली प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार नाव में 25 लोग सवार थे और आठ लोग लापता बताए गए हैं।