मुंबई। अमरावती स्थित विलासनगर इलाके में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का नुकसान जरुर हुआ है।
विलासनगर इलाके में बनी झुग्गी बस्ती में से एक में बुधवार देर रात शॉर्टसर्किट की वजह से एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। प्लास्टिक और लकड़ी से बनी होने के कारण आग ने पलभर में पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और उसने पास की कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा होने के कारण आग फैलती गई और जब तक दमकल की गाडिय़ां वहां पहुंचती कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई। इस आग की चपेट में आकर इलाके की 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हुई हैं।
सामान छोड़ भागे
आग से बचने के लिए लोग झुग्गियों में अपना सारा सामान छोड़ भाग निकले। इलाके में डेढ़ किलोमीटर तक सिलेंडर के धमाकों की आवाज गूंज रही थी। आग के गोले 300 फीट दूरी तक जा गिर रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद रात दस बजे आग पर काबू पाया। झुग्गियों में लगी आग से पास खड़े कई दोपहिया वाहन, रिक्शा और चार पहिया वाहन भी इसकी चपेट में आकर जल गए।