गेल की गैस पाइप लाइन बनी आग का गोला
March 6, 2017
breaking, उत्तर प्रदेश, देश दुनिया
|
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम गेल की गैस पाइप लाइन में हुए रिसाव से अचानक आग लग गई। मौके पर काम रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया।
मजदूरों और क्षेत्र के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू करते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया।
शास्त्रीनगर सेक्टर छह में कैलाश डेयरी के सामने सीवर लाइन फट गई थी।
क्षेत्रवासियों की शिकायत पर सोमवार की सुबह नगर निगम की टीम सीवर लाइन को रिपेयर करने पहुंची थी।
शाम करीब साढे पांच बजे किसी मजदूर का फावड़ा पास से गुजर रही गेल की गैस पाइप लाइन पर लग गया और गैस की पाइप लाइन कट गई।
गैस का रिसाव हुआ और देखते ही देखते पाइप ने आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद नगर निगम के स्टॉफ में हड़कंप मच गया और मजदूर भाग खड़े हुए।
इसी बीच कुछ मजदूरों ने हिम्मत दिखाते हुए मिट्टी डालकर आग बुझानी शुरू की तो क्षेत्रवासी भी मदद को आगे बढ़ गए। क्षेत्र के लोगों ने अग्निशमन यंत्रो का प्रयोग करते हुए आग बुझाई। करीब बीस मिनट तक आग सुलगती रही, इस दौरान क्षेत्र के लोगों की सांस थमी रहीं। बताते चलें कि यदि समय रहते आग पर काबू न पाया तो बड़ा हादसा हो सकता था।
|