नई दिल्ली। एशिया-प्रशांत बहरा और गूंगे खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडिय़ों की बेकद्री पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक्शन लिया है। एनएचआरसी ने युवा मामले और खेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित किया गया था कि चीन में एशिया-प्रशांत बहरा और गूंगे खेलों में भाग लेने गए भारतीय खिलाडिय़ों का होटल का बिल चुकता नहीं करने पर उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए लिए गए।
इसके अलावा वीजा और अन्य जरूरत की चीजों की व्यवस्था समय पर नहीं होने के कारण इन खिलाडिय़ों को आठ अक्टूबर 2015 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे के बाहर फुटपाथ पर सोना पड़ा था।
इस मामले को देखते हुए एनएचआरसी ने युवा मामले और खेल मंत्रायलय को नोटिस देने का फैसला किया। आयोग ने बताया कि यदि यह घटना सही है और मंत्रालय का इसमें हिस्सा है तो यह विकलांग खिलाडिय़ों के मानव अधिकारों के उल्लघंन पर घोर लापरवाही को इंगित करता है।
आयोग ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के सचिव को इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर जमा करने के लिए कहा है।