कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है कि ईडन गार्डन्स कभी दिग्गज गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट की मेजबानी नहीं करेगा क्योंकि इसके कारण मैदान को नुकसान हो सकता है और आगामी विश्व टी 20 के मैचों की मेजबानी गंवानी पड़ सकती है।
गुलाम अली का कंसर्ट अब मोहन बागान मैदान पर होगा। कैब में गांगुली विरोधी गुट का आरोप है कि कैब की कार्य समिति के समक्ष रखने से पहले ही गांगुली ने कंसर्ट के आयोजन से इनकार कर दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा कि सबसे पहले उन्हें इस कंसर्ट के बारे में बुधवार को कैब की कार्य समिति की रिपोर्ट के बाद बताया गया। उन्होंने फिरहाद हाकिम से कहा कि ईडन गार्डन्स पर कंसर्ट की मेजबानी संभव नहीं होगी क्योंकि इसके ठीक बाद शुक्रवार को आईसीसी का निरीक्षण है और हम कोई मैच गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुलाम अली के कंसर्ट के लिए ईडन गार्डन्स देने को कहा था लेकिन गांगुली ने मना कर दिया।