Breaking News
Home / breaking / गुजरात में हुआ अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता को दिया गाय-बछड़ा

गुजरात में हुआ अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता को दिया गाय-बछड़ा

 

cow2

वडोदरा। देशभर में गाय को लेकर जारी बवाल के बीच गुजरात के वड़ोदरा में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले को पुरस्कार के रूप कोई ट्रॉफी या नकदी नहीं बल्कि गाय दी गई।
राबड़ी समाज द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में आयोजकों ने विजेता को गाय देकर पुरस्कृत किया तो देशभर में सुर्खियां बन गईं।

add kamal
ऑल गुजरात स्टूडेंट्स ग्रुप (एजीएसजी) ने वडोदरा, जांबुसर, आनंद, नाडियाड, सूरत, भरूच सहित 16 टीमों के बीच 10-10 ओवर का मैच आयोजित किया था। रविवार को वडोदरा के एसआरपी मैदान में जंबुसार और गजरावाड़ी के बीच फाइनल मैच खेला गया।

cow

इसमें जंबुसार टीम को जीत मिली। ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के रूप में जयेश देसाई को 50 हजार रुपए कीमत की गाय और बछड़ा गिफ्ट किया गया। क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने जयेश को यह पुरस्कार दिया।

गुजरात में राबड़ी समाज का गोवंश से गहरा नाता है। हालांकि समाज ने काफी उन्नति कर ली है लेकिन वे अब भी अपनी जड़ों से जुड़ा है।

keva bio energy card-1

टूर्नामेंट के आयोजक प्रकाश राबड़ी के अनुसार इसके माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि गाय हमारे समाज का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे समाज ने हमेशा ही मवेशियों की रक्षा की है क्योंकि यह हमारे जीने का साधन हैं। इसलिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …