Breaking News
Home / breaking / गुजरात में बाढ़ के पानी में फंसी ट्रेन, 95 यात्रियों को एनडीआरएफ ने बचाया

गुजरात में बाढ़ के पानी में फंसी ट्रेन, 95 यात्रियों को एनडीआरएफ ने बचाया

वेरावल। गुजरात के विभिन्न हिस्सों में जारी भारी वर्षा के बीच सोमवार को गिर सोमनाथ जिले के गिर गढड़ा में अचानक आई बाढ़ का पानी पटरी के ऊपर आ जाने से फंसी एक ट्रेन के 95 यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम की मदद से सुरक्षित ढंग से बचाया गया।

गिर गढडा में 344 मिमी यनी करीब सवा फुट बरसात केवल आज ही दर्ज की गई है। पश्चिमी रेलवे के भावनगर मंडल के डीसीएम माशूक अहमद ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे 52950 देलवाड़ा वेरावल पैसेंजर ट्रेन गिर गढ़रा और हरमडिया के बीच पानी में फंस गई।

पहले ड्राइवर ने आगे ट्रैक पर पानी देखा और जब ट्रेन को पीछे लेने का प्रयास किया गया तो पीछे भी पटरी पर पानी आ चुका था। ट्रेन मेें सवार सभी 95 यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें तीन बसों से उना, देलवाड़ा, वेरावल, तलाला भेज दिया गया।

 

उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण इस क्षेत्र में कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। अमरेली से वेरावल, जूनागढ़ से अमरेली, देलवाड़ा-वेरावल और देलवाड़ा से जूनागढ़ के बीच चलने वाली सभी मीटर गेज की ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …