सूरत। यहां के जाने-माने बिल्डर और कारोबारी लावजी डी दैल्या (बादशाह) वाकई दिल के बादशाह निकले।
उन्होंने एक समारोह आयोजित कर मिनटों में 200 करोड़ रुपए बांट दिए। ये रुपए गुजरात में साल 2015-16 में बीच जन्मी पाटीदार समुदाय की 10 हजार लड़कियों के बीच बांटे गए। प्रति बच्ची 2 लाख रुपए का बॉन्ड मिला है।
सूरत के समस्ता पाटीदार समाज ने मंगलवार दोपहर बेटी बचाओ महालाडू दशाबंदी महोत्सव आयोजित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से प्रेरित होकर आयोजित किए इस समारोह में लावजी डी दैल्या ने बादशाह सुकन्या बॉन्ड स्कीम के तहत 10 हजार लड़कियों को बॉन्ड बांटे।
लड़की साल 2015-16 में जन्मी थी और जो अपने माता-पिता की दूसरी बेटी थी, उसे यह बॉन्ड दिया गया है। बॉन्ड साइन करने पर लड़की को उसके 20वें जन्मदिन पर 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस तरह बॉन्ड बांटने का यह दूसरा समारोह है। पिछले साल सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में भी 10 हजार लड़कियों को ऐसे ही बॉन्ड बांटे गए थे। इस साल अहमदाबाद और राजकोट में 8 और 15 मई को इस तरह के समारोह दोबारा आयोजित होंगे।
इसलिए उठाया कदम
दरअसल पाटीदार समुदाय में कन्या भ्रूण व अवैध गर्भपात प्रचलित है। इसे रोकने और बेटी जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए यह समारोह आयोजित किए जाते हैं। इसमें किसी डोनर से बात कर बेटियों के लिए राशि का बंदोबस्त किया जाता है।