नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक दशक से ज्यादा वक्त बाद भारत वापस लौटी गीता के माता-पिता को लेकर अभी भी खोज जारी है। विदेश मंत्रालय ने गीता के माता-पिता की खोज के लिए एक अनूठा अभियान शुरु किया है।
मंत्रालय ने गीता की उसी तरह की तस्वीर जारी की है, जैसी वो भारत में रहते वक्त थी। उसी तरह की हेयर स्टाइल, उसी तरह के कपड़े, जिससे गीता के असली माता-पिता उसे पहचान पाएं। ये तस्वीर गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने मीडिया को जारी की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया कि गीता के माता-पिता होने का दावा कई और परिवारों ने इन हफ्तों में किया, लेकिन कोई भी दावा सच साबित नहीं हुआ। इतना ही नहीं एक मुस्लिम परिवार ने भी दावा किया कि गीता उनकी खोई हुई बेटी हो सकती है, जो बाद में गलत साबित हुआ। फिलहाल गीता इंदौर के एक स्वयंसेवी संगठन की देखरेख में व्यवसायिक प्रशिक्षण ले रही है, जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके।